आज इंग्लैंड खेलेगा 1000 वा टेस्ट मैच - भारत एजबेस्टन में अपना रिकॉर्ड सुधारने के लिए उतरेगा

भारत और इंग्लैंड के बिच 5 टेस्ट मेचो की श्रृंखला आज से शुरू होने जा रही है। पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जाना है। इंग्लैंड के लिए यह एक ऐतिहासिक मौका बनने जा रहा है। जी हां एजबेस्टन का यह टेस्ट मैच इंग्लैंड का 1000 वा टेस्ट मैच होगा और ऐसा करने वाला इंग्लैंड पहला देश होगा।  

ईंग्लैंड हर हाल में यह ऐतिहासिक मैच में जीत करने का प्रयास करेगा तो दूसरी तरफ भारत भी इंग्लैंड में अपने पिछले रिकॉर्ड को सुधारने के लिए जी जान से मेहनत करेगा। 

भारत का इंग्लैंड में रिकॉर्ड 

भारत का इंग्लैंड में टेस्ट मेचो में रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं रहा है। भारत ने इंग्लैंड में अबतक 57 टेस्ट मैच खेले है। जिसमे भारत को सिर्फ 6 मेचो में जीत मिली है जबकि 30 मेचो में हार का सामना करना पड़ा है और 21 मैच ड्रा हुए है। 

india-vs-england-first-test-2018

हालाँकि भारत की वर्तमान टीम काफी मजबूत है और हल ही में हुए एकदिवसीय मुकाबलों और टवेंटी टवेंटी सीरीज भी भारत ने अपने नाम की है। भारत टेस्ट मेचो में नंबर 1 स्थिति में है और इंग्लैंड को उन्ही की जमीं पर हराने की क्षमता भी रखती है। 

पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जाने वाला है। आइये अब देखते है इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड। 

एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड 

एजबेस्टन में भारत ने 6 मुकाबले खेले है जिसमे से 5 में भारत की हार हुई ही जबकि 1 टेस्ट मैच ड्रा रहा है। 

जुलाई 1967 - भारत की 132 रनो से हार 
जुलाई 1974 - भारत की इनिंग और 78 रनो से हार 
जुलाई 1979 - भारत की इनिंग और 83 रनो से हार
जुलाई 1986 - टेस्ट मैच ड्रा 
जून 1996 - भारत की 8 रनो से हार 
अगस्त 2011 - भारत की इनिंग और 242 रनो से हार 


Post a Comment

0 Comments