भारत ने न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हराया - सीरीज पे किया कब्ज़ा

 भारत ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूज़ीलेंड को 7 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हांसिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 243 रन बनाये थे।  जिसके जवाब में भारत ने सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 43 ओवरों में ही लक्ष्य हांसिल कर लिया। मोहम्मद शमी को मेन ऑफ़ ध मैच चुना गया।

cricket-news-in-hindi-shami-man-of-the-match

244 के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी भारतीय पारी को शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने 39 रनो की ओपनिंग साझेदारी दिलाई। धवन 6 चौके की मदद से 27 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए।

धवन के बाद क्रीज़ पर आये कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए दुसरे विकेट के लिए 113 रनो की पार्टनरशिप की और भारत की जित की नीव रखी। रोहित शर्मा ने 62 (77 गेंद )और विराट ने 60 रनो (74 गेंद ) की पारी खेली।

इन दोनों  के आउट होने के बाद अंबाती रायुडू ( 40 रन  - 42  गेंद ) और दिनेश कार्तिक  ( 38 रन  - 38  गेंद )की जोड़ी ने भारत को जीत दिलाई। इसके साथ ही भारत ने 5 मेचो की सीरीज में 3-0 की बढ़त बनाली है।  

Post a Comment

0 Comments