भारत ने न्यूज़ीलैंड के सामने रखा 253 रनों का लक्ष्य - रायुडू चुके शतक

भारत ने पाँचवे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 49.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 252 रन बनाये है और जीत के लिए कीवी टीम को 253 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

cricket news ind vs nz 5th odi 2019


भारत की शुरुआत बहुत ही ख़राब रही थी और सिर्फ 18 रनो पर ही 4 विकेट खो दिए थे। रोहित शर्मा (2 रन), शिखर धवन (6 रन) , शुभमान गिल (7  रन) और धोनी (1 रन) ने कीवी तेज गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए और भारत चौथे एकदिवसीय मुकाबले की तरह ही शर्मनाक न्यूनतम स्कोर दर्ज कराएगा ऐसा लग रहा था। लेकिन विजय शंकर और अम्बाती रायुडू ने भारतीय पारी को संभाला।  

cricket news ind vs nz 5th odi 2019

रायुडू और शंकर ने पांचवे विकेट के लिए 98 रनो की साझेदारी की और भारत को अच्छी स्थिति में पहुँचाया। विजय ने 45 रन बनाये। अम्बाती रायुडू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों में 90 रनो की पारी खेली और शतक से चूक गए। रायुडू ने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। केदार जाधव ने भी 34 रनो की पारी खेली।

हार्दिक पंड्या ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों में 45 रन बनाये। पंड्या ने 2 चौके और 5 छक्के लगाए। भारत की पूरी टीम 49.5 ओवरों में 252 रनो पर सिमट गई। न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज़ मेट हेनरी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए। 1 विकेट जेम्स निशाम को मिला। 

Post a Comment

0 Comments