दुसरे टवेंटी टवेंटी मुकाबले में भारत को मिला जीत के लिए 159 रनो का लक्ष्य

न्यूज़ीलैंड ने दुसरे T-20 मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 20 ओवरों में 159 रनो का टारगेट रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 158 रन बनाये। कॉलिन डी ग्रांडहोम ने सिर्फ 28 गेंदों में 50 रनो की पारी खेली। भारत की तरफ से कुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

न्यूज़ीलैंड की पारी 

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। न्यूज़ीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पिछली मैच के मेन ऑफ़ ध मैच टीम सीफ़र्ट को 12 रनो पर आउट कर भुवनेश्वर कुमार ने भारत को पहली और बड़ी सफलता दिलाई।

कृणाल पंड्या ने एक ही ओवरों में कॉलिन मुनरो (12 रन ) और डेरिल मिशेल (1 रन ) को आउट कर भारत को डबल सफलता दिलाई और न्यूज़ीलैंड को बैकफुट पर धकेला। अगली ओवर में क्रुणाल पंड्या ने कप्तान विलियम्सन को भी 20 रनो पर आउट कर दिया न्यूज़ीलैंड को 10 ओवरों में 61 रनो पर ही सिमित रखा।

लेकिन इसके बाद कॉलिन डी ग्रांडहोम और रॉस टेलर की जोड़ी ने न्यूज़ीलैंड को संभाला। इन दोनों  बल्लेबाजी करते हुए पांचवे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। कॉलिन डी ग्रांडहोम ने सिर्फ 28 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रनो की पारी खेली। उनको हार्दिक पंड्या ने आउट किया। रॉस टेलर ने भी 36 गेंदों में 42 उपयोगी रनो की पारी खेली। न्यूज़ीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 158 रन बनाये।

न्यूज़ीलैंड स्कोरबोर्ड

nz-scoreboard-second-t-20


भारत की तरफ से कुणाल पंड्या ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। खलील अहमद को 2 जबकि भवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या को 1-1 विकेट मिला।

भारतीय गेंदबाजी 

india-bowling-2nd-t20-vs-nz

Post a Comment

0 Comments