रिपब्लिक भारत ने फिर से पछाड़ा आजतक को : देखे हफ़्ते की टीआरपी रेटिंग्स

Indian news channel trp ratings 2020 for Week 36: BARC इंडिया की तरफ से साल 2020 के 36 वे हफ्ते की टीआरपी रेटिंग का एलान हो चूका है। रिपब्लिक भारत ने पिछले हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी पहला स्थान हांसिल किया है। 

रिपब्लिक भारत लगातार आजतक के नंबर 1 पोजीशन को ललकार रहा है। आइये नजर डालते है 5 सितंबर 2020 से 11 सितम्बर 2020 के बिच के news channel trp ratings. 


indian news channel trp 2020 week 36

Top 5 Hindi News Channels of Week 36, 2020

मनोरंजन के प्रोग्राम की तरह अब न्यूज़ चैनल में भी टीआरपी की होड़ मची हुई है। टीआरपी में पहला स्थान पाने की लड़ाई दिनबदिन बद से बदतर बनती जा रही है और न्यूज़ चैनल इस लड़ाई में एक दुसरे पर ही हमलावर बनते जा रहे है। 

टीआरपी की अंकतालिका में आइये नजर डालते है इस हफ्ते के टॉप 5 हिंदी न्यूज़ चैनल्स पर। 

1) 36 वे हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स में रिपब्लिक भारत ने  पहला स्थान हांसिल किया है। पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी रिपब्लिक भारत ने अपना पहला मुकाम कायम रखा है। रिपब्लिक भारत ने 333938 के वीकली इम्प्रैशन प्राप्त किये। 

top 5 news channel trp ratings for week 36


2) रिपब्लिक भारत  दुसरे स्थान पर है आजतक। आजतक ने 259994 के वीकली इम्प्रेशन पाकर दूसरा स्थान हांसिल किया है। 

3) इस पॉइंट्स टेबल में इंडिया टीवी 163054 इम्प्रैशन के साथ तीसरे नंबर पर है। 

4) 161187 इम्प्रेशन्स के साथ टीवी 9 भारतवर्ष चौथे स्थान पर है। 

5) न्यूज़ 18 इंडिया को पाँचवा स्थान हांसिल हुआ है 126373 पॉइंट्स के साथ न्यूज़ 18 इंडिया पांचवे पायदान पर है। 

ज़ी न्यूज़ इस लिस्ट में शामिल नहीं हो पाया है। आइये अब नजर डालते है अंग्रेजी न्यूज़ चैनल के रेटिंग्स के ऊपर। 


Top 5 English News Channels of Week 36, 2020


Top 5 English News Channels of Week 36, 2020

अंग्रेजी न्यूज़ चैनल में भी रिपब्लिक टीवी टॉप पर बना हुआ है। उसके बाद दुसरे स्थान पर टाइम्स नाउ, तीसरे नंबर पर सीएनएन न्यूज़ 18, चौथे स्थान पर डीडी इंडिया और पांचवे नंबर पर इंडिया टुडे टेलीविज़न है।  

Post a Comment

0 Comments