22 February 2021 Current Affairs in Hindi language with Quiz: इस पोस्ट में हमने 15 महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्न रखे है। हमे उम्मीद है की यह आपको आने वाली सरकारी परीक्षा में बेहद मददगार साबित होंगे।
22 February 2021 Current Affairs in Hindi
1) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया गया है ?
जवाब - 21 फरवरी
२) हाल ही में भारत का सबसे ऊँचा एयर प्योरिफायर फ़िल्टर किस स्थान पर ट्रायल के लिये स्थापित किया जायेगा?
जवाब - चंडीगढ़
३) हाल ही में किस को ओलिंपिक मंत्री को टोक्यो ओलिंपिक समिति का अध्यक्ष चुना गया है ?
जवाब - सिको हाशिमोतो - जापान
४) अभी आई नयी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कितने प्रतिशत लोगो की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हुई है ?
जवाब - ११ प्रतिशत
५) भारत ने किस देश के साथ 50 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है ?
जवाब - मालदीव
६) किस राज्य सरकार ने ग्रामीणों के संपत्ति के अधिकारों को मंजूरी दी है ?
जवाब - पंजाब
७) फ्लिपकार्ट ने किस राज्य के साथ समझौता किया है ?
जवाब - तमिलनाडु
८) हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने किस शहर में साइंस सिटी परियोजना स्थापित करने की घोषणा की है ?
जवाब - देहरादून
९) कौन से शहर में ट्रांसजेंडर की शिकायत के लिए ट्रांसजेंडर डेस्क स्थापित की जायेगी ?
जवाब - हैदराबाद
१०) हाल ही में किसने अपना चौथा ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीता है ?
जवाब - नाओमी ओसाका
११)किस राज्य सरकार ने संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है ?
जवाब - बिहार
१२ ) हाल ही में Starstuck: Confession of a TV Executive नामकी किताब किसने लिखी है ?
जवाब - पीटर मुखर्जी
१३ ) हाल ही में कोलकाता मेट्रो एक्सटेंशन का उद्घाटन किसके हाथो हुआ ?
जवाब - नरेंद्र मोदी
१४) भारत का पहला स्टेथोस्कोप स्टरलाइज़र किस कंपनी द्वारा विकसित किया गया है ?
जवाब - XECH
१५ ) हाल ही में नासा का अंतरिक्ष यान कौन से ग्रह के जेजेरो क्रेटर पर सफलता पूर्वक लैंड हुआ है ?
जवाब - मंगल ग्रह पर
0 Comments