common wealth games 2018 - भारत को मिला पहला गोल्ड

 2018 common wealth games: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे राष्ट्र मंडल खेलो में भारत की मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को पहला गोल्ड दिलाया।  मीराबाई ने वेटलिफ्टिंग की 48 किलोग्राम श्रेणी में भारत को गोल्ड मैडल दिलाया। 

मीराबाई चानू की शानदार खेल के बदौलत उन्होंने कॉमन वेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड और गेम रिकॉर्ड भी अपने नाम कर दिया।  वेटलिफ्टिंग में भारत का यह दूसरा मैडल है। इससे पहले भारत के गुरुराजा ने 56 किलोग्राम केटेगरी में भारत को सिल्वर मैडल दिलाया था। भारत ने अभी तक 2 मेडल्स अपने नाम किये है और दोनों ही मेडल्स वेटलिफ्टिंग खेलो में से आये है। 

इसी खेल में सिल्वर मैडल मोरिशस की मेरी हनीत्रा के नाम जबकि  ब्रॉन्ज़ मैडल श्रीलंका की दिनशा गोमेज़ के नाम रहा। 

cwg-2018-mirabai-chanu-wins-gold


Commonwealth 2018 Medal Tally

Commonwealth 2018 Medal Tally

Post a Comment

0 Comments