ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में शुरू हुए कॉमन वेल्थ गेम्स के पहले दिन ही भारत के लिए शानदार खबर आई है। भारत के पी गुरुराजा ने वेटलिफ्टिंग में भारत को सिल्वर मैडल दिलाके भारत के लिए मेडल्स का खाता खोला।
गुरुराजा ने वेटलिफ्टिंग के 56 किलोग्राम केटेगरी में टोटल 249 किलो वजन उठाके दूसरा स्थान प्राप्त किया और अपने और अपने देश के लिए सिल्वर मैडल हांसिल किया।

मलेशिया के मोहम्मद इजहार अहमद ने 261 किलो वजन उठाकर गोल्ड मैडल हांसिल किया जबकि श्रीलंका के लकमल चतुरंगा ने ब्रॉन्ज़ मैडल हांसिल किया।
मैच में जीत के बाद गुरुराजा ने कहा की ''मुझे बहुत खुशी है कि इन खेलों में भारत का पहला पदक जीता. यह मेरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आसपास भी नहीं है लेकिन मुझे रजत पदक जीतने की खुशी है.''
0 Comments