IPL 2019 : Match 1 : चेन्नई ने 7 विकेट से दर्ज की जीत : बैंगलोर 70 रनो पर ही ढेर

IPL 2019 News in Hindi CSK VS RCB Match 1 : आईपीएल 2019 के पहले मुकाबले  में रॉयल चैलेन्जर बैंगलोर को मुंह की खानी पड़ी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर की पूरी टीम सिर्फ 70 रनो पर ही ढेर हो गई। चेन्नई के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर के बल्लेबाजों को एक भी मौका नहीं दिया। चेन्नई ने अठारह वे ओवर में ही लक्ष्य हांसिल कर लिया और पहला मुकाबला 7 विकेट से जीता। 


IPL 2019 News in Hindi CSK VS RCB Match 1

IPL 2019 Match 1 RCB Inning: 

चेन्नई के होम ग्राउंड पर खेलते हुए कप्तान धोनी टॉस के बॉस साबित हुए। धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। 

धोनी का फैसला तब बिलकुल सही साबित हुआ जब कप्तान कोहली चौथे ही ओवर में 12 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट ही गए। कोहली की बड़ी विकेट दिलाकर हरभजन सिंह ने चेन्नई को शानदार शुरुआत दिलाई। 

स्कोरबोर्ड पर अभी 12 रन ही ओर जुड़े थे की हरभजन ने मोईन अली को 9 रनो पर  चलता किया। बेंगलोर का स्कोर हुआ 28 रन 2 विकेट खोकर। दोनों ही विकेट हरभजन के नाम। 

इसके बाद तो जैसे विकटो की लाइन सी लग गई। डी विलियर्स भी 9 रन बनाकर हरभजन का  शिकार बने। हरभजन के साथ साथ दक्षिण अफ़्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने भी बेंगलोर के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया। ताहिर ने भी 4 ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

रविंद्र जडेजा ने भी 4 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। बेंगलोर पूरी टीम 17.1 ओवरों में 70 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। बेंगलोर के 10 बल्लेबाज तो डबल डिजिट तक पहुँच ही नहीं पाए। सिर्फ पार्थिव पटेल ने कुछ संघर्ष किया और 35 गेंदों में 29 रन बनाये। 10 मै से 8 विकेट स्पिनर्स को मिले।




IPL 2019 Match 1 CSK Inning:

71 रनो साधारण लग रहा स्कोर का पीछा करने उत्तरी चेन्नई की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन 10 गेंदों तक अपना खाता नहीं खोल पाए और युजवेंद्र चहल का शिकार बने।  पहला विकेट जल्द खो देने के बाद अम्बति रायुडू और सुरेश रैना ने अच्छा और संभलकर खेल आगे बढ़ाया। 

 इसी बिच सुरेश रैना ने आईपीएल में अपने 5000 रन पुरे किये। ऐसा करने वाले वो पहले बल्लेबाज बने। सुरेश रैना 21 गेंदों में 19 रन बनाकर मोईन अली का शिकार बने। रैना ने अपनी पारी मैं 3 चौके लगाए। चेनाई  का स्कोर हुआ 10 ओवरों में 42 रन 2 विकेट के नुकशान पर। 

अम्बति रायुडू ने संभलकर बैटिंग करते हुए 28 रन ( 42 गेंद में )बनाये जिसमे उन्होंने 2 चौके और 1 सिक्स लगाया। रायुडू को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। लेकिन चेन्नई ने लक्ष्य आसानी से 17.4 ओवर में ही पूरा कर लिया और मैच 7 विकेट से जित लिया। 

Post a Comment

0 Comments