Sad Shayari with Images in Hindi: नमस्कार दोस्तों। क्या आप sad shayari images ढूंढ रहे हो जिसे आप अपने whatsapp status बना सके ? क्या आप हिंदी में सैड शायरी खोज रहे हो जिसे आप अपने दोस्तों के साथ साझा कर सके ? अगर आपका जवाब हाँ है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हो।
अक्सर हम किसी चीज़ से परेशान होते है या फिर हमारा मूड ऑफ होता है। इसके कारण कई हो सकते है। कभी किसी नजदीकी लोगो से दिल टूटता है या कभी कभी लगता है की कुछ भी सही नहीं हो रहा है फिर चाहे वो प्रोफेशनल लाइफ हो या प्राइवेट लाइफ।
कई बार प्यार मे धोखा मिलता है तो कई बार लगता है की कोई भी हमे समझता ही नहीं। इन सभी चीज़ो से और कई सारे कारणों की वजह से हम सैड रहते है या फिर होते है। इस पोस्ट में हमने sad shayari with images in hindi का एक बड़ा कलेक्शन लेकर आये है।
कभी कभी हम अपनी फीलिंग्स को शब्दों में ठीक से बयाँ नहीं कर पाते है उस वक्त सैड हिंदी शायरी इमेजेस अपने जज्बातो को जताने में बहुत हेल्प करते है। हम हमारी पसंद की sad shayari image चुन कर उसे दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है या फिर whatsapp के स्टेटस में रख सकते है।
इससे हमारा दिल भी हल्का हो जाता है और हमारी बात भी शेयर कर लेते है। आप इन sad shayari images को फेसबुक के ऊपर भी डाल सकते है। इन सभी इमेजेस का बेस्ट पार्ट यही है की उसके ऊपर शायरी या मैसेज लिखा हुआ है तो आपको अल्फाज ढूंढने नहीं पड़ेंगे। आप इसको sad fb status in hindi के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हो।
एक और खास चीज़ की हम इस sad shayari with images का कलेक्शन रेगुलर अपडेट करते रहते है तो यहाँ वापिस आना न भूलियेगा। अगर आप और भी हिंदी images चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये या फिर contact form से भी बता सकते है।
हिंदी इमेजेस की श्रृंखला में इन पोस्ट्स को भी जरूर चेक करे।
- Love Shayari in Hindi with Images
- Good Morning Images in Hindi for Whatsapp
- Swami Vivekananda thoughts in Hindi
- Ram Navami Video Status Download
- Gautam Buddha Thoughts in Hindi
- Mothers day quotes in Hindi
Sad Shayari with Images in Hindi
अल्फ़ाज़ ना समझ पाए तुम,
खामोशिया क्या समझोगे।
*****
बस एक आखरी रस्म चल रही,
है हमारे दरमियान,
एक दुसरे को याद करते है
पर बात नहीं करते।
*****
ज़िन्दगी है सफर का सिलसिला,
कोई मिल गया कोई बिछड़ गया,
जिन्हे माँगा था दिन रात दुआओ में,
वो बिना मांगे किसी ओर को मिल गया।
*****
वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से,
हम पर नज़र पड़ी तो ख़ामोश हो गये !!
*****
Sad Shayari with Images Download
तुम बदले तो हम भी कहाँ पुराने से रहे,
तुम आने से रहे तो, हम भी बुलाने से रहे।
*****
बहुत ही अलग सा है मेरे इश्क़ का हाल,
एक तेरी ख़ामोशी और मेरे लाखो सवाल।
*****
मैंने दिल को सीखा दिया औकात में रहने का हुनर
वरना जिद करता था उसकी, जो नसीब में ही नहीं है।
एक तेरी ख़ामोशी और मेरे लाखो सवाल।
*****
मैंने दिल को सीखा दिया औकात में रहने का हुनर
वरना जिद करता था उसकी, जो नसीब में ही नहीं है।
*****
Sad Shayari with Images HD
मुझे मालूम था के लौट के अकेले ही आना है,
फिर भी तेरे साथ चार कदम चलना अच्छा लगा।
*****
दरिया के किनारे बैठे सोच रही थी आँखे,
और कितना वक़्त लगेगा इन ख़्वाबों को बहाने में।
*****
किस्मत की किताब तो मेरी खूब लिखी थी रब ने,
बस वही पन्ना गुम कर दिया,जिसमे तेरा जिक्र था।
*****
Sad FB status in Hindi
Conclusion: तो दोस्तों यह थी कुछ दर्द भरी सैड शायरी और Sad Shayari with Images in Hindi. हम उम्मीद करते है की आपको यह पसंद आई होगी। आप लेटेस्ट सैड शायरी स्टेटस के लिये इस पोस्ट पर दोबारा जरूर आये।
> हिंदी में हार्दिक शुभकामनाये यहाँ से मिलेगी।
0 Comments