IPL 2020, Punjab vs Delhi, 38th Match धवन के शतक पर पूरन का अर्धशतक भारी , पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया

IPL 2020, Punjab vs Delhi, 38th Match: दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत हांसिल की। निकोलस पूरन के अर्धशतक पारी की बदौलत पंजाब ने विजय प्राप्त की। आइये देखते है मैच के कुछ खास पल। 


delhi capitals vs kings eleven punjab match 38 ipl 2020


आईपीएल के इस 38वी मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने  फैसला किया। दिल्ली की बैटिंग लाइन अप देखते यह फैसला सही भी था। 


पहली बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन शानदार फॉर्म में दिखे। लेकिन सामने दुसरे बल्लेबाज उनको साथ देते नजर नहीं आये। शिखर धवन ने लगातार दूसरा शतक बनाते हुए 61 गेंदों में नाबाद 106 रनो की पारी खेली। धवन ने अपनी इस इनिंग में 12 चौके और 3 छक्के जड़े और स्ट्राइक रेट रहा 173.77 का। 


शिखर ने अकेले ही 10 ओवरों में 106 रन बनाये जबकि बाकि के बल्लेबाज सिर्फ 58 रन ही जोड़ पाये। यहां दिल्ली की पारी फिसली। धवन को छोड़ सभी बड़े बल्लेबाज जैसे की पृथ्वी शो,श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत,मार्कस स्टोइनिस और शिमरॉन हेटमेअर विफल रहे। 


दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में  5 विकेट 164 रन बनाये और पंजाब को 165 रनो का लक्ष्य दिया। 

   

इसके जवाब में पंजाब की शुरुआत ख़राब रही। फॉर्म में चल रहे कप्तान राहुल सिर्फ 15 रन बना पाये। तो मयंक अग्रवाल 5 रन पर रनआउट हो गए। क्रिस गैल ने 13 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गये। पंजाब ने 6 ओवरों में 56 रन बनाकर 3 महत्वपूर्ण विकेट गवा दिए और मैच हार जायेंगे ऐसा लग रहा था। 


pooran vs delhi capitals ipl 2020 match 38

  

लेकिन यहाँ से निकोलस पूरन ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़े और पंजाब को मैच में वापिस लाये। खास कर पूरन। पूरन ने सिर्फ 28 गेंदों में 53 रन बनाकर मैच पंजाब की तरफ मोड़ा। पूरन ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। 


मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 3 चौको की मदद से 32 रन बनाये और पूरन के साथ मिलकर पंजाब की जीत की सुनिश्चित की। पंजाब ने 19 ओवरों में ही 5 विकेट खोकर 167 रन बनाये और 5 विकेट से मैच अपने नाम किया। पंजाब की ये लगातार तीसरी जीत है। 


शिखर धवन को शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ ध मैच चुना गया। पंजाब की इस जीत से प्लेऑफ का मुकाबला अब और भी इंटरेस्टिंग हो चूका है।  


Post a Comment

0 Comments